महाराष्ट्र पुणे के तुकाई दर्शन में मुख्यालय से धार्मिक प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके रामनाथ के पहुंचने पर गीता पाठशाला में उनका भव्य रुप से स्वागत हुआ, इस दौरान 2 दिवसीय राजयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गीता पाठशाला से जुड़े सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के शुभारम्भ पर क्वार्टर गेट की प्रभारी बीके पारु एवं स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके लता भी मौजूद रही। अपने वक्तव्य में बीके रामनाथ ने स्व उन्नति के लिए कुछ अहम बातों पर प्रकाश डाला।
इसके पश्चात् ग्राम पंचायत के द्वारा दिए गए 1 एकड़ की जमी पर बनने वाले भवन के शीलान्यास का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। इन दोनों ही कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में बीके सदस्य मौजूद हुए।