Pune, Maharashtra

पुणे के पिसौली स्थित जगदम्बा भवन में 9 से 14 वर्ष की उर्म के बच्चों के लिए एक दिवसीय विंटर कैम्प का आयोजन किया गया, वहीं दूसरी ओर उनके अभिभावकों के लिए भी हैप्पी पेरेंटिंग विषय पर कार्यक्रम रखा गया, जिसमें करीबन 150 बच्चों एवं अभिभावकों ने हिस्सा लिया, जहां उनके लिए पूरे दिन की अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की गई थी।
सी.ए. बीके प्रफुल एवं बीके अर्चना ने बच्चों को विभिन्न कहानियों और अनुभवों के साथ एक आदर्श परिवार की अवधारणाओं से परिचित कराया, वहीं आईस ब्रेकिंग एक्टिविटी, लेटर टू गॉड, मॉडल मैकिंग एक्टिविटी, आईडल फैमिली टॉक समेत अन्य कई रोचक गतिविधियां एवं कई सत्र बच्चों के लिए आयोजित किए गए, जिसमें ठाणे से आई बीके पूनम एवं अन्य बीके सदस्यों ने भी सत्र लिए। वहीं दूसरी ओर अभिभावकों के लिए भी कई गतिविधियां आयोजित हुई, जहां उन्हें हैप्पी पेरेंटिंग को लेकर प्रेरित किया गया। इस दौरान सभी को राजयोग मेडिटेशन का विशेष रुप से अभ्यास कराते हुए, इससे होने वाले लाभों से भी अवगत कराया और प्रतिदिन कुछ क्षण राजयोगध्यान करने की प्रेरणा। कैम्प में विशेष रुप से आत्मा की सत्य पहचान, आत्मा की शक्तियां तथा परमात्मा के वास्तविक स्वरुप से भी सबको अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने सुन्दर अनुभव साझा किए।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *