ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के राजनीतिज्ञ सेवा प्रभाग द्वारा पुणे के बाल गंधर्व रंग मंदिर में एक दिवसीय सम्मेलन व मेडिटेशन सत्र का आयोजन किया गया। जिसके शुभारंभ अवसर पर विधान परिषद् के सभापति श्रीमंतराम राजे नाईक निंबालकर, पूर्वमंत्री लक्ष्मण राव ढोबले, पिंपरी चिंचवड़ के महापौर नितिन कालजे, प्रभाग के अध्यक्ष बीके बृजमोहन, राष्ट्रीय संयोजिका बीके लक्ष्मी, मीरा सोसाइटी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनंदा समेत पुणे व पिंपरी चिंचवड़ महानगर पालिका के नगरसेवक और ग्राम पंचायत के सदस्य उपस्थित थे।
सम्मेलन में श्रीमंतराम राजे नाईक निंबालकर ने बताया कि गिरती हुई समाज व्यवस्था को ब्रेक लगाने का कार्य अध्यात्मिकता करती है इसलिए नई पीढ़ी का निर्माण करने वालें युवकों को अध्यात्म को आत्मसात करना चाहिए। साथ ही बीके बृजमोहन ने बताया कि जब राज सत्ता और अध्यात्म एक हो जायेंगे तो सृष्टि पर राम राज्य की स्थापना हो जाअेगी।
अंत में बीके लक्ष्मी ने बहुत ही सुंदर तरह से बताया की आज देश को चलाने वाले नेताओं में नीति की कमी हो गयी है। इसलिए उन्हें अध्यात्मिक रीति से नीतिपूर्ण बनने की जरूरत है।