राजकोट के डॉ. अम्बेडकर भवन में महिलाओं के लिए ‘ नारी सृष्टि का श्रृंगार ’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम विनोभा भावे स्कूल की प्राचार्या वनिता राठौर, आयुर्वेदा सलाहकार उन्नति चावडा, मीना वक्रिया, राजकोट सबजोन प्रभारी बीके भारती, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अंजू, जगनाथ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भगवती की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
अंत में सभी को कमेंट्री द्वारा राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया।