नेशनल स्पोर्ट्स डे के उपलक्ष्य पर वडोदरा के अटलादरा सेवाकेंद्र पर आयोजित कार्यक्रम फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट डॉ. नीलिमा सोमपुरा, एकोट स्टेडियम क्लब के ओनर एजाज़ मिर्जा., सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अरूणा, बीके अनंत की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. नीलिमा सोमपुरा ने उपस्थित सभी को अपने अनुभवों से लाभान्वित किया और बीके अन्नत ने विजुअलाइजेशन टेक्निक द्वारा खेल में जीत हासिल करने के लिए खेल से पहले मन से विजयी बनने की बात कही।