महाराष्ट्र में पनवेल के तालुजा में तनाव मुक्त खुशनुमा जीवन विषय पर कार्यक्रम हुआ जिसमें नगर सेवक हरेश मनोहर केनी, सिविल इंजीनियर प्रशांत गावली,बीके डॉ. दिलीप नागले एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. तारा समेत सेवाकेंद्र पर आने वाले लोग मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये व तनाव भरे वातावरण में इस प्रकार के आयोजन को आवश्यक माना, वहीं बीके तारा ने कहा कि जिस समय मन के अंदर खुशी होती है उस समय पहाड़ जैसी परिस्थिति भी राई के समान अनुभव होती है साथ ही उन्होनें कहा कि खुशी की खुराक खाते रहेगें तो कभी बीमार नहीं पड़ेगे।