आज मनुष्य हर तरह से परेशान है, घर आलिशान है, लेकिन आपस में घमासान है, सारा घर साधनो से सैट है लेकिन माइंड अपसैट है, स्कूल कॉलेज इंजिनियर और डॉक्टर बनाने में सफल हैं, लेकिन एक अच्छा इंसान बनाने में विफल हैं इन सबका मूल कारण है जीवन में अध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों की कमी और इस कमी को पूरा करने का एकमात्र साधन है सहज राजयोग जिसके नियमित अभ्यास से जीवन में सुख व शांति का मार्ग प्रशस्त होता है लोगों को इसी बात से रूबरू कराने के लिए पुणे के तलेगांव दाभाडे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विधायक संजय भेगडे, कृष्णराव भेगडे, महापौर चित्रा जगनाडे, संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, मुबंई के भांडुप सेवाकेंद्र प्रभारी बीके लाजवंती, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रभा ने किया।