राजस्थान के पिण्डवाडा स्थित माधव यूनिवर्सिटी के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय और ब्रह्माकुमारिज के ट्रांसपोर्ट एवं ट्रेवल विंग के सहयोग से सात दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया अनुसंधान कौशल विकास विषय पर हुए इस कार्यशाला को विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रोफे. संजीव कालिया, ब्रह्माकुमारिज के ट्रांसपोर्ट एवं ट्रेवल विंग के समन्वयक बीके सुरेश समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। आगे सभी विषय के विशेषज्ञों ने अनुसंधान के विविध आयामों पर चर्चा की तो वही अंत में कार्यशाला निदेशक डॉ. देवेन्द्र मुल्झाद ने अंत में ब्रह्माकुमारिज का धन्यवाद् ज्ञापित किया।