ये बात हम सभी जानते हैं कि आज चारों तरफ तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है ऐसे समय पर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के जवान, चिकित्सक, पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी यानि सभी योद्धाएं समर्पित रूप से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं दिन रात कर्तव्य पथ पर चलते चलते कभी कभी ये महावीर योद्धा स्वयं भी तनावपूर्ण स्थिति में आ जाते हैं जिनका मनोबल बढ़ाना और आत्मविश्वास जगाना ज़रूरी हो जाता है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के पिलानी सेवाकेंद्र द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए पॉज़िटिव थिंकिंग मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आशा समेत अन्य बहनों ने पुलिसकर्मियों के गुणों की महिमा करते हुए कहा कि ये तूफां भले ही बहुत बड़ा है लेकिन यदि स्वयं पर और परमात्मा पर अटूट विश्वास हो तो ये हमारे लिए तोहफा बन जाएगा वहीं थाना प्रभारी मदन लाल करवसरा ने कहा कि ये समय हमारे लिए इतिहास बनाने का समय है क्योंकि आज हम विश्व की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं अंत में सभी को ईश्वरीय प्रसाद के रूप में फल व बिस्किट्स के पैकेट दिए गए।