गुजरात के पाटन सेवाकेंद्र पर युवा दिवस पर स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। युवाओं को व्यसन और फैशन छोड़ कर जीवन को श्रेष्ठ बनाने की प्रेरणा देते हुए लियो क्लब के मंत्री गौरव ने युवाओं को देश की सेवा में आगे आने को कहा वहीं बीके नीता ने युवा शब्द का अर्थ बताते हुए दैवी संस्कार बनाने पर जोर दिया। अंत में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीलम ने युवाओं को अपना समय व्यर्थ न गंवाने का संदेश देते हुए डॉ. कांति पटेल समेत सभी अतिथियों को सौगात भेंट की।