यदि प्रकृति का हम संरक्षण करते हैं तो बदले में प्रकृति हमारे जीवन को बनाए रखती है इसी संदेश के साथ महाराष्ट्र में परभणी जिले के पूर्णा सेवाकेंद्र के द्वारा कई प्रकार के लगाए गए पौधे, डॉ. इंगोले और जर्नलिस्ट जोगदंड समेत अनेक बीके सदस्य रहे मौजूद, ग्रीन इंडिया गोल्डन इंडिया अभियान के अन्तर्गत संपन्न।