Parbhani, Maharashtra

यदि प्रकृति का हम संरक्षण करते हैं तो बदले में प्रकृति हमारे जीवन को बनाए रखती है इसी संदेश के साथ महाराष्ट्र में परभणी जिले के पूर्णा सेवाकेंद्र के द्वारा कई प्रकार के लगाए गए पौधे, डॉ. इंगोले और जर्नलिस्ट जोगदंड समेत अनेक बीके सदस्य रहे मौजूद, ग्रीन इंडिया गोल्डन इंडिया अभियान के अन्तर्गत संपन्न।