अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय पांडव भवन में भी विश्व बंधुत्व दिवस पर श्रमिक वर्ग के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें शिक्षा प्रभाग की उपाध्यक्षा वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शीलू, महिला प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके डॉ. सविता ने दादी प्रकाशमणि जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव को चरित्रवान बनाने और दीन-दुखियों के कष्टों का निवारण करना ही महान सेवा है जो दादीजी को विरासत में मिली है।