राजकोट के पंचशील में 6 दिवसीय समर कैम्प में विभिन्न प्रतिभाएं देखने को मिली। जिसमें टेलेंटशो, योगासन, माइंड पावर ट्रेनिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं गीत – संगीत के साथ–साथ कार्यव्यवहार में आवश्यक सहनशीलता एवं मधुरता जैसे मूल्यनिष्ठ गुणों की शिक्षा भी दी गई। कैंप में राजयोग शिक्षिका बीके कृपा ने शरीर को स्वस्थ्य रखने विभिन्न योगासन कराये एवं मन में उत्पन्न होने वाले विचारों का महत्व बताया। वहीं बीके अंजु ने सात्विक भोजन के लाभ गिनाये। इस दौरान बच्चों ने समर कैंप से प्राप्त अनुभवों को सबके साथ साझा किया ।
आधुनिकता एवं फैशनेबुल की दुनिया में बच्चे अपने जीवन रूपी मार्ग से विचलित न हो व उनके जीवन में परोपकारिता एवं बड़ों का सम्मान करने जैसे गुण बने रहें इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुये ज्योतिदर्षन ब्रहमाकुमारीज सेवाकेंद्र पर लगाये गये इस समर कैंप में बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन किया ।
कैंप के अंतिम दिन सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भारती ने बच्चों का मार्गदर्शन किया व उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कैंप का लाभ स्थानीय बच्चों सहित अन्य बच्चों ने भी लिया।