महाराष्ट्र के उमरगा में शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षक संस्थान और ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा पीसीआरए सक्षम 2021 के तहत ईंधन संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शिल्पा, आईटीआई शिल्प निदेशक एन आर माकने, बीके राजू, उर्जा ऑडिटर बीके केदार उपस्थित रहे और कैंडल जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की इस दौरान बीके केदार ने उर्जा संरक्षण पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया और कहा कि पेट्रोल और डीज़ल के प्राकृतिक भंडार सीमित हैं इसलिए अभी से ईंधन बचाने की कोशिश करें वहीं बीके शिल्पा ने कहा कि उर्जा राष्ट्रीय संपत्ति है जिसका संरक्षण करना हम सभी भारतीय नागरिक का कर्तव्य है। अंत में सभी ने उर्जा बचाने का संकल्प लिया साथ ही आईटीआई शिल्प निदेशक एन आर माकने ने कार्यक्रम से हुए लाभ को सभी के साथ साझा किया।