महाराष्ट्र के न्यू पनवेल में लायंस क्लब के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गर्वनर लायन अशोक जोशी, अध्यक्ष लायन आर.बी. महानुभव, सेकेट्री के. वेदनारायाणन, कोषाध्यक्ष विजय एस. मिश्रा, मुख्य आतिथि बीके डॉ. शुभदा नील, पनवेल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके तारा मुख्य रूप से उपस्थित थी।
होटल पार्क इन में संपन्न हुये इस कार्यक्रम में बीके डॉ. शुभदा नील ने नये सदस्यों को शुभकामनायें देते हुये ईश्वरीय ज्ञान एवं राजयोग का महत्व बताते हुए इसे जीवनशैली में शामिल करने की अपील की।