New initiative added at Ideal railway station of Abu Road

भारत सरकार के रेल राज्य तथा संचार मंत्री मनोज सिन्हा दो घंटे के लिए आबू रोड स्टेशन पहुंचे। यहॉं रेलवे तथा ब्रह्माकुमारीज संस्था के सहयोग से बनी 150 पुरूष एवं महिला वातानुकूलित प्रतीक्षालय का उदघाटन किया। ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा सौ बेंच, सौ डस्टबिन, 13 स्वचालित स्वच्छता की मशीने, 60 सीसीटीवी कैमरे, 4 आर ओ वाटर मशीनो का भी उदघाटन किया जिसके बाद उन्हें रेलवे स्टेशन को सौंप दिया गया। इस मौके पर डीआरएम पुनीत चावला, यूआईटी चेयरमैन सुरेश कोठारी, ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, बीके भरत समेत कई लोग उपस्थित थे।
इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से आबू रोड रेलवे स्टेशन की महत्ता बताते हुए कहा कि माउण्ट आबू एक पर्यटन स्थल है, इसके साथ ही ब्रह्माकुमारीज संस्थान का अंतराष्ट्रीय मुख्यालय होने के कारण देश और दुनिया भर से लोग आते हैं। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर ब्रह्माकुमारीज संस्था के साथ मिलकर हर सुविधायें विकसित की जा रही है ताकि आने वाले लोगेां को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। ब्रह्माकुमारीज संस्था और रेलवे के बीच मेमोरेंडम बनी है जिससे कई प्रकार के कार्य किये जा रहे हैं।
इसके पश्चात वे शांतिवन डायमंड हॉल पहुंचे जहाँ देश और दुनिया भर से आये बीस हजार लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजयोग ध्यान से भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा है। और इसमें ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

कार्यक्रम में दादी जानकी ने भी आर्शिवचन देते हुए आन्तरिक रुप से सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, अजमेर डीआरएम पुनीत चावला, यूआईटी चेयरमैन सुरेश कोठारी, शांतिवन के मुख्य अभियन्ता बीके भरत समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *