तनावमुक्त जीवन का आधार राजयोग विषय पर महाराष्ट्र के नेसारी उपसेवाकेंद्र पर पत्रकारों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अजारा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके संध्या और स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके माधुरी ने सकल के पत्रकार गणेश बुरूड, संजय पाटिल समेत अनेक पत्रकारों की उपस्थिति में तनाव से मुक्ति पाने के मंत्र बताए उनका कहना था कि अगर हम हर परिस्थति में सकारात्मक भाव रखते हैं तो बहुत हद तक तनाव की स्थिति से बचा जा सकता है।