गुजरात में नवसारी के मरोली बाजार स्थित संस्कृतिक भवन में बुद्धिस्ट कुंग फू फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कोरोना वॉरियर्स के सम्मान का रखा गया कार्यक्रम, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मुकेश मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित, तत्पश्चात बुद्धिस्ट कुंग फू संस्था के नेशनल चेयरमेन भारत बिश्नोई एवं बीके मुकेश सम्मान के रूप में सभी कोरोनावरियर्स को दिया गया सर्टिफिकेट, पंचायत सरपंच समेत कई विशिष्ठगन रहे उपस्थित