गुजरात के नवसारी सेवाकेन्द्र पर कैंसर जाग्रति के लिए आयोजित कार्यक्रम में ‘बा‘ कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. परिमल लाड ने सर्व का मार्गदर्शन करते हुए ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित जानकारियां दी और इस बीमारी का कारण, इलाज एवं सावधानयिं रखने के बारे में समझाया। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके गीता ने डॉ. परिमल लाड का आभार व्यक्त किया और उन्हें ईश्वरीय सौगात भेंट की।