महाराष्ट्र के नाशिक में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा निर्मित गॉड ऑफ गॉड्स फिल्म 7 स्क्रीन्स पर एकही समय पर प्रदर्शित की गई, जिसको लगभग 1800 लोगों ने देखा। सिटी सेंटर के सिनेमैक्स में प्रमुख अतिथि के रुप में आए स्वामी अद्यैयानंद सरस्वती महाराज, होलीक्रास चर्च के फादर एथोनी डैस, मौलाना मोहम्मद कादरी, योगाचार्य डॉ. विश्वासराव मंडलिक, नाशिक सेवाकेन्द्र की संचालिका बीके वासंती ने दीप प्रज्वलन कर लॉचिंग की।
कॉलेज रोड बिग बाज़ार के द् ज़ोन में आए पुरोहित महासंघ के सतिश शुक्ला, लोकमत सखी मंच के प्रभा प्रेम सुखा, तपवन आश्रम के ज्ञानपुराणिक महाराज, गुरुद्वारे के प्रमुख सतोकसिंग सुदान एवं अन्य अतिथियों ने फिल्म देखने के बाद अपनी खुशी ज़ाहिर की। आगे नासिक रोड के रेज़िमेंटल प्लाज़ा के सिनेमैक्स में मध्यवर्ती कारागृह के अधिक्षक राजकुमार साली, फादर विन्सी डिमेलो, मौलाना जाफर अलिखान समेत बीके गोदावरी, बीके मीरा तथा अन्य कई विशिष्ट महमानों ने फिल्म के प्रति अपने विचार एवं शुभकामनाएं व्यक्त की। परमपिता परमात्मा का सत्य परिचय देने के उद्देश्य से बनाई गई ये लोगों को बेहन पसंद आ रही है।