ऐसे ही महाराष्ट्र के नासिक स्थित मध्यवर्ती कारागृह में स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा कैदियों को नैतिक मूल्यों का पढाया गया पाठ, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वासंती ने बीती घटनाओं को भुल परमात्म यद् में रह सकारात्मक विचारो की धारणा करने का कराया संकल्प. मौके पर जेल अधीक्षक संतोष कोकनी, साप्ताहिक नाशिक परिसर पत्रिका के संपादक दिलीप बोरसे भी मुख्यं रूप से रहे मौजूद