नासिक के त्रिम्बकेश्वर में श्रीराम खंडेराव मोरे उर्फ अन्नासाहेब, जिन्हें गुरुमौली के नाम से भी जाना जाता है, एक आध्यात्मिक गुरु, समाज सुधारक, दूरदर्शी और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है वह अखिल भारतीय श्री स्वामी समर्थ गुरुपीठ, र्त्यंबकेश्वर के अध्यक्ष भी हैं। उनके के निमंत्रण पर गुरुपीठ के परिसर में बीके सदस्यों ने दौरा किया जिसके पश्च्यात नासिक रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गोदावरी, पंचवटी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पुष्पा एवं बीके डॉ. दीपक हरके का गुरुमौली ने अभिनंदन एवं स्वागत सत्कार किया।
आगे गुरुमौलीजी को बीके बीके गोदावरी एवं बीके पुष्पा ने परमात्मा का परिचय देते हुए, राजयोग अभ्यास की जानकारी दी साथ ही ईश्वरीय सौगात भेट की, बीके बेहेनों ने गुरुमौलीजी को मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण भी दिया।