खबर महाराष्ट्र के नासिक की है जहां भारत सरकार के नवनियुक्त केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार से ब्रह्माकुमारी बेहेनों ने मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाए दी नासिक उपक्षेत्रीय प्रभारी बीके वसंती ने डॉ. भारती पवार को आत्मस्मृति का तिलक लगाया, परमात्मा का परिचय दिया साथ ही ईश्वरीय सौगात भेट कर मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण भी दिया, इस मौके पर बीके पूनम एवं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लन्दन के नेशनल सेक्रेटरी बीके डॉ. दीपक हरके भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।