मेरा भारत स्वर्णिम भारत बस अभियान पहुंचा महाराष्ट्र के नासिक, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वासंती ने युवाओं को आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग के द्वारा चरित्रवान बनकर एक श्रेष्ठ समाज के निर्माण में सहभागी बनने का किया आह्वान। बीके हरीश ने तनाव अशांति के वातावरण में खुशनुमा रहने की जाग्रती के लिए अभिायान को बताया जरूरी।