संस्था के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा महारष्ट्र के के नागपुर स्थित वसंतनगर सेवाकेन्द्र द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में नागपुर से पंजाबराव कृषि विद्यापीठ के पूर्व उपकुलपति शरद निंबालकर, एग्रो रुची फार्म, गोंदिया के डायरेक्टर महेन्द्र ठाकुर रहे तो वही नागपुर सबजोन प्रभारी बीके रजनी, वसंत नगर सेवाकेंद्र से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके मनीषा, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रकाश ने विषय के तहत अपने विचार रखे.. कार्यक्रम में माउंट आबू से कृषि एवं ग्रामविकास प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके राजू एवं कोल्हापुर से पुणे के जगदम्बा भवन की निदेशिका एवं प्रभाग की नॅशनल कोआर्डीनेटर बीके सुनंदा ने ऑनलाइन ने माध्यम से शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत परमपिता परमात्मा कि याद से की गई, कुमारी आसावरी ने गांव के विकास पर नृत्य पेश कर सबका स्वागत किया। कार्यक्रम का उद्देश यह स्पष्ठ करना था की खेती करनी है तो पर्यावरण पर ध्यान देना आवश्यक है, पर्यावरण हमारे विचार तरंगों से, आदते एवं संस्कारों से बनता है, खेती में काम करने वाले किसान भाई, मजदुर भाई बहने तंबाखू, बिडी, सिगरेट एवं नशीली पदार्थों का सेवन न करे, सात्विक विचारों में रहकर काम करे, बदलते समय के साथ खेती करने कि पद्धति भी चेंज करने की आवश्यकता है। जिसका सर्वोत्तम आधार है सात्विक जैविक योगिक खेती।