नागपुर में जामठा के विश्व शांति सरोवर की दूसरी वर्षगांठ वर्तमान समय को देखते हुए अलग अंदाज़ में मनाई गई जिसके तहत 2500 से भी अधिक बीके सदस्यों ने यूट्यूब के ज़रिए कार्यक्रम का आनंद लिया समारोह की शुरूआत में नागपुर की निदेशिका बीके रजनी ने शब्द सुमन से सभी का स्वागत किया और अपने अनुभव साझा किए वहीं गुरूग्राम में ओम शांति रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके आशा ने दूसरी वर्षगांठ की बधाई देते हुए वर्तमान समय की गंभीरता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर भूमि दान कर सहयोगी बनने वाले सुशील अग्रवाल ने ईश्वरीय कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ ही सभी विशिष्ट बहनों ने दीप प्रज्वलन व केक काटकर अपनी खुशी ज़ाहिर की।