भारत जो तैयार होता है वह स्चूलों में तैयार होता है और तैयार करनेवाले शिक्षक होते है अगली खबर नागपुर के जामठा स्थित विश्व शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर की है जहां विशेष शिक्षकों के लिए ‘नई पीढ़ी का नैतिक मूल्यों का विकास एक आह्वान‘ विषय के तहत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसका आगाज माध्यमिक जिला परिषद् के शिक्षणाधिकारी एसएन पटवे, नागपुर सबजोन प्रभारी बीके रजनी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके मनीषा, संस्था के व्यसन मुक्ति अभियान के निदेशक बीके डॉ. सचिन परब एवं स्थानीय सेवाकेंद्र से वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके प्रेम द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ। इस दौरान मुख्य वक्ता बीके डॉ. सचिन परब ने विषय के अंतर्गत करीबन 1200 की सभा को प्रेसेंटेशन के माध्यम से मार्गदर्शित किया तो वही आगे मुख्य अतिथि एसएन पटवे और बीके रजनी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में सभी को राजयोग द्वारा परमात्म अनुभूति कराने के साथ व्यसन मुक्ति के लिए सभी से प्रतिज्ञा कराई।