‘वैल्यूज इन हेल्थ केयर अ स्पिरिचुअल एप्रोच ‘यानि विहासा… संस्थान का एक ऐसा विकसित मॉड्यूलर कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, अस्पताल प्रशासक और पैरामेडिकल लेक्चरर को स्वास्थ्य सेवा पर प्रशिक्षण दिया जाता है… इसी के तहत ‘स्वास्थ्य सेवा में मूल्य एक आध्यात्मिक दृष्टिकोण‘ विषय पर तिन दिवसीय कार्यशाला का आगाज नागपुर के वसंत नगर सेवाकेंद्र पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ कुश झुनझुनवाला, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सजल, माउंट आबू स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल से आई बीके रूपा, पुणे से डॉ मनोज मटलानी, मुंबई से डॉ सुजाता एवं सेवाकेंद्र की निदेशिका बीके रजनी द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ… जिसके पश्चात सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में डॉ सुजाता ने प्रोजेक्ट के मोड्यूलर की जानकारी दी तो वही बीके रजनी ने अपने दिल के उदगार रखे…
कार्यक्रम में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट की गई तो वही इस प्रोजेक्ट का पूर्व प्रशिक्षण लेने वाले चिकित्सकों ने अपने अनुभव सभी के साथ साझा किये।