आज का मीडिया हमारे समाज को नया आकार प्रदान करने तथा इसको मजबूत बनाने में अपनी एक सशक्त एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है अतः मीडिया कर्मी सकारात्मक विचारधाराओं की कलम से जनसमुदाय का जीवन स्वर्णिम बनाये इस उद्देशय से महाराष्ट्र के नागपुर में मिडिया महासम्मेलन का आयोजन विश्व शांति सरोवर में हुआ आइए सुनते है, मुख्यालय से आये मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुना, ओम शांति मीडिया मासिक पत्रिका के संपादक बीके गंगाधर एवं नागपुर जोन की संचालिका बीके रजनी ने इस मौके पर मौजूद थे
मुख्य अतिथियों में मौजूद धनवते कॉलेज में मास कम्युनिकेशन विभाग के एचओडी डॉ. बबन नाखले, लोकमत समाचार के चीफ एडिटर डॉ. आशीष दुबे, देशोन्नति समाचार के एडिशन हेड जगदीश लोहिया ने सम्मलेन में अपने दिल के उदगार व्यक्त किये
सम्मलेन का आगाज दीप प्रज्वलन एवं स्वागत नृत्य से किया गया तो वही अंत में सभी प्रतिभागी मीडिया कर्मियों को ईश्वरीय सौगात भेट की गई