वहीं महाराष्ट्र के नागपुर में भी व्यसनमुक्ति अभियान चलाया गया। संस्था के मेडिकल विंग द्वारा आयोजित इस अभियान द्वारा लगभग 16 गांव में रैली निकालकर लोगों को प्रदर्शनी के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी और समाज के सबसे बड़े दुश्मन अर्थात नशे को समाप्त करने की प्रेरणा दी….
ब्रह्माकुमारीज के निमार्णाधीन रिट्रीट सेंटर जामठा के विश्व शांति सरोवर में मुख कर्करोग एवं पूर्व कर्करोग निदान शिविर का आयोजन भी किया गया था। इस अवसर पर शासकीय दंत चिकित्सक डॉ. सुशांत पाटील, डॉ. प्रकाश बंडीवार, नागपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रजनी ने कहा कि व्यसन रूपी दलदल में समाज का अधिकांश हिस्सा किसी न किसी कारण से फंसता चला जा रहा है। जिसे बाहर लाना भी हमारा ही कर्त्तव्य है।