गुजरात के ही नाडियाड सेवाकेंद्र द्वारा बच्चों के लिए विशेष दो दिवसीय ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें लाइफ स्किल्स ट्रेनर बीके रितु ने इनर ब्यूटी विषय पर बच्चों को समझाते हुए कहा कि इनर ब्यूटी को हम जितना चाहे उतना एन्हैंस कर सकते हैं इसलिए हमें इनर ब्यूटी को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। इवेंट के दूसरे दिन बीके रितु ने मैजिक ऑफ मेडिटेशन सेशन के अन्तर्गत बहुत ही रचनात्मक तरीके से बच्चों को राजयोग मेडिटेशन कराया और अपनी एकाग्रता की शक्ति बढ़ाने के लिए इसका नियमित रूप से अभ्यास करने की अपील की।