अहमदाबाद से चली मेरा भारत स्वर्णिम भारत अखिल भारतीय प्रदर्शनी बस के महाराष्ट्र के पनवेल पहुंचने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक प्रशांत ठाकुर, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके तारा, बीके मिलिंद, बीके हेमलता, बीके अभिलाषा, बीके पिंकी समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारीज़ गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में रैली इंचार्ज बी.के. हेमलता ने अभियान के बारे में पूरी जानकारी दी वहीं अतिथियों ने भी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के बाद अनेक स्थानों पर रैली के माध्यम से युवाओं को नशामुक्त बनने की प्रेरणा, शाश्वत यौगिक खेती और महिला सशक्तिकरण जैसे अनेक समाजसेवी विषयों की जानकारी दी व लोगों को जागरूक किया।