मुंबई में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को उनके मलबार हिल स्थित निवासस्थान पर विलेपार्ले सेवाकेंद्र से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके करीना एवं बीके प्रतिभा ने स्नेहभरी मुलाकात कर ईश्वरीय परिचय दिया और ईश्वरीय सौगात दी तथा संस्था की गतिविधियों से अवगत कराने के बाद माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया, इस अवसर पर बीके डॉ. दीपक हरके भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।