मीडिया की बहुआयामी भूमिका है आज मीडिया विनाशक एवं हितैषी दोनों भूमिकाओं में सामने आया है मीडिया अगर सकारात्मक भूमिका अदा करें तो किसी भी व्यक्ति, संस्था, समूह और देश के आर्थिक सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनितिक रूप को समृद्ध बना सकती है आप सभी जानते ही है कि कोरोना काल में भी मीडिया ने जो अपना कर्त्तव्य निभाया है वह अतुलनीय है विशेष मीडियाकर्मियों के लिए मुंबई में संस्थान के मलाड सेवाकेंद्र द्वारा ऑनलाइन वेबिनर रखा गया जिसे मुख्य अतिथि के तौर पर लोकमत मीडिया ग्रुप के चेयरमैन विजय दार्डा ने संबोधित किया।
मीडिया ऐथिक्स एंड सोशल रेस्पोंसिबिलिटी विषय पर हुए इस कार्यक्रम में आगे फिल्म निर्माता सुभाष घई एवं संस्थान के मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुना ने आज के समाज में मीडिया के योगदान की सराहना की।