मुम्बई के मलाड में लाइफ लेसन्स फ्राम लॉर्ड गणेशा टोपिक के तहत लाइव बातचीत का सत्र आयोजित किया गया, जिसके मुख्य वक्ता रहे फिल्म निर्माता तथा केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी तथा मलाड सेवाकेन्द्रों की प्रभारी बीके कुंती। वहीं, इस लाइव बातचीत के सत्र को अभिनेता तथा एंकर राजीव भारद्वाज ने कॉर्डिनेट किया।