मुम्बई के लाला लाजपत राय कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इक्नॉमिक्स द्वारा स्टेकहोल्डर्स के लिए आनलाईन पैनल डिस्कशन आयोजित किया गया जिसकी शुरूआत कॉलेज की चेयरपर्सन डॉ. नीलम अरोड़ा के वेलकम स्पीच से हुआ डॉ. अरोड़ा ने स्टेकहोल्डर्स के कन्सेप्ट और उनके अप्रेजल की आवश्यकता पर जोर दिया इस डिस्कशन में बोरिवली सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बीके कविता, वरिष्ठ मनोचिकित्सक बीके डॉ. गिरीश पटेल, आर.ए. पोद्दार कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शोभना वसुदेवन, विरार होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनीषा सोनी बतौर पैनेलिस्ट आमंत्रित थे।