Mumbai, Maharashtra

कहते हैं जिंदगी आसान नहीं होती बल्कि इसे आसान बनाना पड़ता है कुछ अंदाज़ से कुछ नज़र अंदाज़ से और वो अंदाज़ हो खुशी का, सकारात्मक दृष्टिकोण का, योग का, ईश्वरीय ज्ञान का तो चलिए खबरों की शुरूआत करते हैं मुंबई के बोरीवली से जहां सुप्रसिद्ध वक्ताओं ने न केवल योग व राजयोग की महिमा की बल्कि योग को जीवन जीने की कला बताते हुए उसे अपने जीवन में शामिल करने की भी बात कही फिल्म और टीवी जगत के कई एक्टर और एक्ट्रेसेस से कि योग से जुड़े उनके अनुभव हैं
आपको बता दें कि बोरीवली सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित 5 दिवसीय योगाथॉन के दौरान लगातार कई जानी-मानी हस्तियों ने उस मंच से अपने अनुभव साझा किए और सभी ने खास इसी बात पर ज़ोर दिया किया कि जीवन में यदि शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, शांति व खुशी चाहिए तो योग और राजयोग को दिनचर्या में शामिल करना होगा अंत के सेशंस में भी अपने क्षेत्र में सफल लोगों ने सफलता के राज़ बताए।