मुम्बई के बोरीवली ईस्ट स्थित प्रभु उपवन में ज़िन्दगी बने आसान विषय पर सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बोरीवली सबज़ोन प्रभारी बीके दिव्यप्रभा एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके संगीता ने अपना वक्तव्य देते हुए सही अर्थों में जीवन जीने की कला सिखाई। इस कार्यक्रम के चलते योगाचार्य भारतेन्दु व बीके प्रदीप ने गीत एवं संगीत की प्रस्तुति दी, इस अवसर पर बिज़नेसमैन विजय पाण्डे समेत अन्य कई विशिष्ट लोग शामिल थे।