ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा निर्मित गॉड ऑफ गॉड्स फिल्म रीलिज़ होने के बाद देश के सभी पी.वी.आर तथा सिनेमैक्स सिनेमा घरों में दिखाई जा रही है लेकिन हाल ही में मुंबई के वेस्ट सांताक्रूज में कुछ ऐसा हुआ जो इससे पहले किसी भी सिनेमाघर में नहीं हुआ जी हां सांताकू्रज के गोल्ड सिनेमा हॉल में गॉड ऑफ गॉड्स फिल्म दिखाने से पहले दर्शकों को ईश्वरीय महावाक्य सुनाए गए वो महावाक्य जिसे ब्रहाकुमारीज़ संस्थान के सदस्य मुरली कहते हैं और सभी परमात्मा के इन्हीं महावाक्यों को सुनकर अपने दिन की सुंदर शुरूआत करते हैं।
गोल्ड सिनेमा हॉल में फिल्म से पहले वहां मौजूद सभी दर्शकों को ईश्वरीय महावाक्य सुनने का सुनहरा अवसर मिला जिससे वे आत्मा, परमात्मा और पूरे ब्रहांड के उन रहस्यों को जान पाए जिसकी उन्हें सचमुच तलाश थी इसके बाद दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप, प्रोड्यूसर एण्ड एक्टर करण आनंद, राजीव भारद्वाज, संजय मंघनानी, अभिनेत्री स्वाती कुमार, विश्व सिंध सेवा संगम के नेशनल जनरल सेक्रेटरी राजीव पुरूस्वानी, सांताक्रूज सबज़ोन प्रभारी बीके मीरा, सांताक्रूज़ इस्ट सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमलेश समेत शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों ने कैंडल लाइटिंग कर फिल्म की स्क्रिनिंग की।
विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परमात्मा का सत्य परिचय देने के उद्देश्य से बनाई गई यह फिल्म सभी को ज़रूर देखना चाहिए।
इसके साथ ही बीके मीरा ने सभी आए हुए गणमान्य लोगों को ईश्वरीय सौगात दी और बीके कमलेश ने इस फिल्म को सराहते हुए सांताक्रूज़ सबज़ोन की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं दी।