मुंबई में गोरेगांव स्थित व्हिस्त्लिंग वुड्स इंटरनेशनल में फिल्म निर्माता सुभाष घई, अभिनेता अनुपम खेर समेत सभी स्टूडेंटस को मलाड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कुंति ने राखी के अध्यात्मिक अर्थ से अवगत कराने के साथ राखी बांधी, इस दौरान अनुपम खेर ने मेडिटेशन और योगा को डेली लाईफ में बहुत उपयोगी माना और बताया कि सुबह मैं ब्रह्माकुमारीज़ के कार्यक्रम को देखता हू जिससे मुझे बहुत लाभ मिला है।
ऐसे ही मलाड के पुलिस स्टेशन, फायर ब्रिगेड, बस स्टॉप, बीएमसी स्कूल और दिनदोशी के लाईट हाउस सेवाकेंद्र पर भी उमंग उत्साह से यह पर्व मनाया गया।
इसी क्रम में पोवई सेवाकेंद्र प्रभारी बीके जानकी ने हीरानंदानी ग्रुप के प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी से मुलाकात कर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए पवित्र रक्षासूत्र बांधा।
वहीं बैंक, इंस्टीटियूट, ओल्ड एज होम, पुलिस स्टेशन में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बीके जानकी समेत अन्य बीके सदस्यों ने राखी पर्व को अपने रिश्तों को मजबूत और खूबसूरत बनाने का अवसर बताते हुए राखी बांधी।