मुंबई में आयोजित 23वें नेस्कॉन 2017 में पूरे मुम्बई के सभी चेस्ट फिजिशियन और वरिष्ठ चिकित्सक शामिल हुए। इस आयोजन में मुबंई विले पार्ले सेवाकेंद्र प्रभारी बीके योगिनी को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया था। सम्मेलन में आये चिकित्कसें को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुए बीके योगिनी ने कहा कि अध्यात्मिक शक्ति के बिना जीवन में सकारात्मक बदलाव असम्भव है। और इसके लिए जीवन में राजयोग का अभ्यास करने का प्रयास करना चाहिए।
इस आयोजन डॉ. सुशील कुमार शिंदे, सिक्किम से एसम्बली स्पीकर के.एन. राय, हैल्थ एंड वेल्फेयर मिनिस्टर ए.के. घाटानी, आर्गेनाजिंग कमेटी के सेकेट्री जनरल डॉ. अगम वोरा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई. अंत में बीके योगिनी को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।