संस्था के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा नेशनल डिजास्टर रेस्पोंस फोर्स यानी राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल के जवानों के लिए विशेष इराडिकेशन ऑफ स्ट्रेस एंड एन्हान्सिंग इनर स्ट्रेंग्थ विषय के तहत स्पेशल सेशन आयोजित किया गया.. इस सेशन को मुख्यालय माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज, मुंबई से अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके ईवी स्वामीनाथन एवं जबलपुर से लेफ्टीनेंट कर्नल विकास चौहान ने मार्गदर्शित किया एवं खुशनुमा जीवन जीने के साथ नेतृत्व कला को विकसित करने के कई गुर सिखाए।
मुंबई से मोटिवेशनल स्पीकर बीके दीपा एवं कमांडर शिव सिंह ने भी जवानों को सदैव सकारात्मक विचारों का प्रवाह कायम रखने के दिन अपनी दिनचर्या में कुछ क्षण राजयोग अभ्यास करने की प्रेरणा दी इन सेशंस का अलग अलग बटालियन से गुवाहाटी, कोलकाता, पटना, ईटानगर, नागपुर एवं दिल्ली से कई जवानों ने लाभ लिया।