राजस्थान के टोंक ज़िले में मालपुरा में सेवाकेन्द्र द्वारा समर्पित बीके बहनों के अभिभावकों के लिए स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इस अवसर पर विशेष रुप से बीके महेश, बीके कमल, बीके प्रियंका, बीके रेखा द्वारा कई कविताएं और माता पिता के सम्मान में बातें कहीं गई, इस दौरान कन्यादान का वास्तविक अर्थ भी स्पष्ट किया गया। वहीं कार्यक्रम के अंत में सभी को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।