मुंबई में मलाड पूर्व स्थित दिंडोशी में नये सेवाकेंद्र ज्ञान धारा का शुभारंभ बोरीवली सबज़ोन प्रभारी दिव्यप्रभा, कार्पोरेटर विनोद मिश्रा, सुहास वाडकर, मलाड सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. कुंति, कांदिवली सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. राज समेत कई वरिष्ठ बी.के. बहनों ने रिबन काटकर किया I
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने संस्थान द्वारा भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक ज्ञान के प्रचार प्रसार से नागरिकों को उच्च स्तर का बनाने में मदद करता है, वहीं वरिष्ठ बी.के. बहनों ने नये सेवाकेंद्र के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।