मुम्बई के मलाड में विश्व योग दिवस के अवसर पर भारतीय वायु सेना के जवानों के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारीज संस्थान से आमंत्रित भानुशांति सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके शोभा ने योगाभ्यास व प्राणयाम कराया इसके साथ ही उन्होंने राजयोग का अभ्यास कराते हुये कहा कि जिस प्रकार योग व प्राणायाम से शरीर स्वस्थ्य रहता है उसी प्रकार राजयोग से आत्मा शक्तिशाली बनती है।
इस कार्यक्रम का लाभ कमांडिंग ऑफिसर डी एस कनवर सहित पचास से अधिक जवानों ने लिया।