इंडीयन नवल सर्विस के आफिसर्स को वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. गिरीश पटेल ने सभी को विभिन्न प्रकार के योगा की जानकारी देते हुए शारिरिक व्यायाम कराया साथ ही मलाड सेवाकेंद्रो की प्रभारी बीके कुंति ने कमजोर मन को राजयोग मेडिटेशन द्वारा चार्ज करने की विधि बताई। इस कार्यक्रम का लाभ लेफ्टिनेंट कमान्डर अवीश ठाकुर, लेफ्टिनेंट चामकामैरी समेत पांच सौ नवल आफिसर्स ने लिया।