महाराष्ट् में अमरावती सेवाकेन्द्र द्वारा कृष्णा नगर सेवाकेन्द्र से होते हुए शिव मंदिर तक चला स्वच्छता अभियान, बीके बिंदू के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान के अंतर्गत फालना सेवाकेन्द्र की बीके मीरा, बीके स्नेहल समेत अन्य बीके बहनें मुख्य रुप से शामिल, मौके पर अमरावती महानगरपालिका की ओर से नगर सेवक श्रीचंद तेजवानी, प्रभाग क्रमांक 6 मोर बाग के नगर सेवक राजेश साहू, स्वास्थ्य निरीक्षक सागर राजुरकर समेत अन्य कई प्रमुख अतिथि मौजूद।
अभियान के अंतर्गत महानगरपालिका द्वारा कचरा गाड़ी भी कराई गई उपलब्ध, अंबा देवी मंदिर के पास सभी नागरिकों के साथ में बीके प्रमोद ने सभी को कराई प्रतिज्ञा, रैली निकालकर भी लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरुक।