वर्तमान समय बढ़ रहे तनाव और डिप्रेशन को देखते हुए महाराष्ट्र के नासिक सेवाकेंद्र द्वारा तास गांव, सरस्वती विद्यालय और सोमाणी गार्डन समेत अनेक स्थानों पर तनाव और अवसाद विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वासंती के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बीके शिवप्रसाद ने आध्यात्मिक मूल्यों का महत्व बताया और राजयोग के लाभ की जानकारी दी। दिंदोरी में आयोजित कार्यक्रम में नगरसेविका सुवर्णा भटाले, माध्वी सूर्यवंशी समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।
इसके साथ ही महात्मा गांधी विद्या मंदिर फार्मेसी कॉलेज तथा छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में भी कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ जहां यूथ ट्रेनर बीके शिवप्रसाद ने नकारात्मकता दूर करने व राजयोग के माध्यम से आत्म उन्नति करने की सलाह दी। जिससे लाभान्वित हुए छात्राओं ने अपने अनुभव भी साझा किए।