महाराष्ट् के लातूर में 4थें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग समिति तथा स्थानीय ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा विशेष कार्यक्रम हुआ। लातूर ज़िले में टाउन हॉल के भव्य प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में शरीर के साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी स्वस्थ बनाने पर ज़ोर दिया गया । इस अवसर पर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके नंदा ने कहा कि मानसिक तनाव को दूर रखने के लिए अंतर जगत की यात्रा कर अपनी आन्तरिक शक्तियों को पुनः जाग्रत करना आवश्यक है।
कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक प्रदेश प्रभारी विष्णु भुतड़ा, जिलाधिकारी श्रीकांत, पुलिस अधिक्षक डॉ. शिवाजी राव राठौड, महापौर सुरेश पवार, मनपा आयुक्त कौस्तुभ दिवेगावकर, मनपा पार्षद गुरुनाथ मगे, आयुष अधिकारी डॉ. आस्मा सय्यद समेत मौके पर उपस्थित अन्य विशिष्ट महाजनों ने योग के साथ राजयोग का अभ्यास किया। इस दौरान सभी ने शिवध्वाज फहरकार योग दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न किया।
इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।