गामदेवी सेवाकेंद्र ने इंटरनेशनल योग दिवस के अवसर पर भारतीय विद्या भवन कला केन्द्र में योग दर्शन अकैडमी द्वारा मैग्नेटिक योगा थीम कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. गिरीश पटेल ने ‘‘मैग्नेटिक योग ” से कैसे हम अपने शरीर को तंदुरस्त रख सकते है, इस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत योग कलाकेंद्र की चन्द्रिका शह के मधुर वक्तव्य से हुई, वही गामदेवी सेवाकेंद्र की मुख्य संचालिका बीके नीहा ने योग का संक्षिप्त परिचय दिया।
कार्यकम के अंत में राजयोग कमेंट्री द्वारा आत्मा को शरीर से न्यारा कर हल्का और दिव्यगुणों से तथा परमात्मा की शक्तियों से कैसे भरे इसका भी प्रयोग करवाया गया। साथ ही डॉ गिरीश ने विभिन्न प्रकार के आसनों द्वारा सम्पूर्ण स्वस्थ रहने की टेक्निक्स सिखाई।